जबलपुर: चरगवां थाना अंतर्गत ग्राम मुरकटिया में खेत में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक राजेश बर्मन 35 वर्ष निवासी ग्राम मुरकटिया ने सूचना दी कि सुबह 8-30 बजे उसका भाई कमलेश बर्मन 32 वर्ष, लालमन बर्मन के खेत तरफ ट्रैक्टर चलाने गया था।
ट्रैक्टर खेत में पलट गया। कमलेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिससे उसके सीने में चोटे आ गई। जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।