वन विभाग के चौकीदार पर हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार

सतना: जिला अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड क्र. 7 के सामने वन विभाग के चौकीदार की पिटाई करने वाले 3 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.कोतवाली थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन फारेस्ट कालोनी निवासी सहेबान खान द्वारा रविवार को अपने साथ हुई मारपीट को लेकर शिकायत की गई थी.

जिसके आधार पर छापेमारी के चलते एक एक करके 3 आरोपियों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकरम खान पिता उस्मान उम्र 40 वर्ष निवासी कामता टोला, मोहम्मद कैफ पिता अकरम खान और सचिन नामदेव पिता विनोद के तौर पर हुई. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Next Post

चित्रकूट में प्रसाद विक्रेता को लूटा

Tue Mar 11 , 2025
सतना: चित्रकूट थाना क्षेत्र में फिर से लूट की घटना सामने आई है. बाइक सवार दो बदमाश प्रसाद विक्रेता की जेब में रखे 4200 रु छीन कर भाग निकले. अब पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार कामदगिरी […]

You May Like