इंदौर में कई स्थानों पर 20 % तक गाइड लाइन की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

इंदौर: जिले में गाइड लाइन दरें बढ़ाने को लेकर उप कमेटी ने प्रस्ताव बना लिया है। यह प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति को भेज दिए है. गाइड लाइन दरें जिले में कहीं 2 गुना तो कहीं 20 तक बढ़ाने के प्रस्ताव किया है. 1 अप्रैल से राज्य सरकार जिले में नई गाइड लाइन दरें लागू करेगी. इसके तहत इंदौर जिले में करीब 5 हजार स्थानों को चिन्हित कर जमीन की खरीदी बिक्री के डाटा पर प्रस्ताव तैयार किए गए है.

उसके तहत जिले में कहीं 20 से 22 प्रतिशत तो कहीं 20 गुना तक दर वृद्धि करने का प्रस्ताव उप समिति ने किया है. बताया जाता है कि करीब 4 हजार स्थानों पर उप समिति ने 70 से 80 फीसदी तक दर बढ़ाने का प्रस्ताव किया है. शहर के करीब पांच सौ चिन्हित स्थानों पर 50 से 100 प्रतिशत गाइड लाइन दरें बढ़ाई जा सकती है. जिले में औसत अनुमानित 20 प्रतिशत की दर वृद्धि प्रस्तावित की गई है.गाइड लाइन दरें बढ़ाने का प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति को अप समिति ने भेज दिया है। जिला मूल्यांकन समिति बैठक कर प्रस्तावित दरों पर निर्णय कर राज्य सरकार को भेजेगी। राज्य सरकार द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
सांवेर तहसील में 20 गुन वृद्धि का प्रस्ताव
बताया जा रहा है कि इस साल सबसे ज्यादा गाइड लाइन दरें बढ़ाने का प्रस्ताव सांवेर तहसील के कुछ वार्डो में किया गया है. सांवेर तहसील इंदौर और उज्जैन के बीच सिंहस्थ के कारण महत्वपूर्ण स्थान बना चुकी है. इन दिनों सांवेर रोड और तहसील के गांवों में जमीन के भारी खरीदी बिक्री ऊंचे दामों पर होने से 20 गुना दर वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है. कहा जा रहा है कि सांवेर के कुछ इलाकों में 50 लाख रुपए प्रति हैक्टेयर की जगह गाइड लाइन दरें 10 से 12 करोड़ रुपए प्रति हैक्टेयर का प्रस्ताव उप समिति ने किया है।

Next Post

एमआर-10 और 12 पर बनेंगे ब्रिज, IDA को मिली रेलवे ओवर ब्रिज की ड्राइंग

Tue Mar 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: शहर के विकास में दो ब्रिज की और सौगात मिल जाएगी. आईडीए को एमआर-10 और 12 पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज की ड्राइंग मिल गई है. इसके टेंडर आईडीए होली के बाद जारी करेगा. सिंहस्थ […]

You May Like