इंदौर: शहर के विकास में दो ब्रिज की और सौगात मिल जाएगी. आईडीए को एमआर-10 और 12 पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज की ड्राइंग मिल गई है. इसके टेंडर आईडीए होली के बाद जारी करेगा. सिंहस्थ के पहले शहर में दो नए ब्रिज तैयार हो जाएंगे. यह दोनों ब्रिज शहर की मुख्य मास्टर प्लान सड़कों पर बनेंगे. दोनों रेलवे ओवर ब्रिज होंगे, उक्त ब्रिज के साथ दो रिवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे. उक्त ब्रिज में एमआर-12 के रिवर ब्रिज का 36 करोड़ का टेंडर हो चुका है.
रेल विभाग के पश्चिम क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय से आईडीए को उक्त दोनों ब्रिज की ड्राइंग मिल गई है. आईडीए दोनों ब्रिज के होली बाद निर्माण के टेंडर जारी करेगा. सुपर कॉरिडोर से बायपास को जोड़ने वाली एमआर 10 सड़क पर फोर लेन का नया रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. इसके साथ एक रिवर ब्रिज भी बनेगा. एमआर – 10 पर नया रेलवे ओवर ब्रिज बनाने से शहर के यातायात में बहुत आसानी हो जाएगी. नया रेलवे ओवर ब्रिज सिर्फ बायपास तरफ जाने के लिए पूरा 4 लेन हो जाएगा. वहीं बायपास से सुपर कॉरिडोर एवं उज्जैन की तरफ जाने वाले वाहनों को भारी आसानी और राहत मिलेगी.
छह लेन ब्रिज की सौगात मिलेगी
इसी तरह 250 फीट चौड़े एमआर-12 पर छह लेन ब्रिज की सौगात मिलेगी. उक्त सड़क पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज की ड्राइंग मिलने से एक बाधा तो दूर हो गई है. अभी ब्रिज की डिजाइन को लेकर भोपाल से मंजूरी आना है. ब्रिज के ले आउट में 90 डिग्री का एक स्पॉट खतरनाक साबित हो सकता था, इसलिए डिजाइन बदलकर भोपाल मंजूरी के लिए भेजा है. संभावना है कि चेंज ले आउट की मंजूरी भी इसी हफ्ते आईडीए को मिल जाएगी.
