धारदार हथियारों से हमले में एक परिवार के 4 लोग घायल, जबलपुर रेफर, सभी गिरफ्तार 

नवभारत, न्यूज

दमोह. सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित मुकेश नायक कॉलोनी में शनिवार देर रात पड़ोसियों के बीच विवाद हुआ.साहू परिवार ने विश्वकर्मा परिवार के चार सदस्यों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में विश्वकर्मा परिवार के 55 वर्षीय रमेश, उनके 30 वर्षीय बेटे रवि, 20 वर्षीय शीतल और 18 वर्षीय लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल लोग काफी देर तक घर के पास पड़े रहे. जागरूक युवाओं द्वारा पुलिस को सूचना देने उपरांत मौके पर 100 डायल, एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर यूवी रेड्डी और टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.जानकारी मिलते ही मौके पर सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई कोतवाली आनंद राज, टीआई देहात मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर योगेंद्र गायकवाड़,चौकी प्रभारी जबलपुर नाका आनंद कुमार, एएसआई रघुराज सिंह, प्र.आरक्षक नंदराम, आरक्षक जितेंद्र सिंह, गोविंद कुर्मी, गनपत, 100 डायल प्रमोद व आरक्षक जितेंद्र सहित पुलिस घटनास्थल व अस्पताल पहुंची. पुलिस ने साहू परिवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. सभी आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया.सीएसपी अभिषेक तिवारी के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Post

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सौ से अधिक महिलाओं का हुआ सम्मान 

Sun Mar 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत,न्यूज हटा/दमोह. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें जिले की अनेक प्रमुख महिला पदाधिकारी शामिल हुई.मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि […]

You May Like

मनोरंजन