अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सौ से अधिक महिलाओं का हुआ सम्मान 

नवभारत,न्यूज

हटा/दमोह. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें जिले की अनेक प्रमुख महिला पदाधिकारी शामिल हुई.मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं के कार्यक्रम पर अतिक्रमण नहीं करना चाहते. सनातनियों के लिए यह एक अवसर है कि हम शक्ति स्वरूपा की वंदना कर पूजन करते है. महिला हमेशा पूजनीय रही है,कुटुंब पद्धति सामूहिक परिवार की पद्धति रही है. महिलाएं पद तो प्राप्त करती है, लेकिन उनकी जगह कोई और कार्य करता है. महिलाओं को स्वयं कार्य करना चाहिए. पुरुषों को उनकी जगह कार्य करने से बचना चाहिए. उन्होंने महिला सरपंच का विषय उठाया, उन्होंने कहा कि महिलाओं की सहभागिता बढ़ रही है.महिला दिवस जैसे आयोजन होते रहने चाहिए.जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता पटेल ने कहा कि केवल आज का नहीं पूरा समय महिलाओं का है. हम ऐसे काम करे जिससे महिलाओं का नाम हो,कठिन परिश्रम से महिलाओं ने जो काम किये है.उनका याद करे जो कमी है. उनका सुधार करे, मर्यादा का पालन करें. यदि हमारी सोच में मर्यादा आना चाहिए. महिलाओं का गहना मर्यादा है,रूढ़ि वादी परंपरा से बाहर आये बेटियों के हाथ सुंदर बनाने के लिए चूड़ियां देने के बजाय उनके हाथों में कलम दें.उन्होंने आवाह्न किया कि हम महिलाओं के सम्मान बढ़ाएं.कार्यक्रम की आयोजक बिधायक श्रीमती उमादेवी खटीक ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि उनका उद्देश्य था कि क्षेत्र में जिन महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, उन सभी का सम्मान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर करने का निर्णय लिया.यह दिन महिलाओं के लिए होता है, सौ से अधिक महिलाओं का सम्मान किया गया है.जिसमें शिक्षा, चिकित्सा,नायब तहसीलदार मानसी अंग्रवाल,पुलिस थाना प्रभारी पटेरा सरोज ठाकुर, गैसाबाद थाना प्रभारी प्रीति पांडे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, आजीविका मिशन आदि में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को शामिल किया गया है. इस अवसर पूर्व विधायक डॉ विजय सिंह राजपूत,पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती शिखा जैन,रजनी दुबे अध्यक्ष महिला मोर्चा,मंडल अध्यक्ष सौरभ नेमा संचालन अंजना चौबे ने किया.कार्यक्रम में एसडीएम राकेश सिंह मरकाम,तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी,टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही.

Next Post

दो बाईक सवारों की भीषण टक्कर, दोनों की मौत

Sun Mar 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   बाग. बाग थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकापोटी निवासी दो बाईक सवारों की आमने सामने भीषण टक्कर में घटना स्थल पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे के लगभग गांव के पटेल […]

You May Like