ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने हेतु प्रशिक्षण 11 मार्च को

सतना :शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त कार्यालय में 31 मार्च 2025 तक पूर्णतः ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जायेगी। जिले में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए शासन की मंशानुसार सुचारू रूप से क्रियान्वित कराने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 11 मार्च को किया जायेगा। जिसमें प्रथम पाली में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राजस्व स्थापना कलेक्ट्रेट तथा द्वितीय पाली में दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने संबंधित विभाग/कार्यालय के कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण प्राप्त किये जाने के लिए ई-दक्ष में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस सतना योगेश तिवारी, वरिष्ठ प्रशिक्षक सतीश पाण्डेय तथा प्रशिक्षक ऋतुराज रूसिया द्वारा दिया जायेगा।

Next Post

सात जुआरी पकड़ाए, नकदी 42 हजार जप्त 

Sat Mar 8 , 2025
जबलपुर। बरेला पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा मारते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 42 हजार 20 रूपये जप्त किये गये है। पुलिस ने बताया कि  वार्ड नम्बर 6 बरेला में  ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे योगी जाट, […]

You May Like