संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रीवा को मिला स्वर्ण पदक

सिंगरौली। संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय बरगवां में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में रीवा, सतना एवं सीधी तथा सिंगरौली टीम के 52 महिला-पुरूष अपनी-अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में मुख्य आतिथ्य के रूप में सरई नगर परिषद की अध्यक्ष प्रमिला वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एसडी सिंह, जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष नटवर अग्रवाल की अध्यक्षता, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय राजनरायन स्मृति पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम यू सिद्दीकी सहित अन्य ने बजरंगबली जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । प्रतियोगिता में रीवा की टीम के खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुये विजेता बने। जबकि महाविद्यालय सतना की टीम उप विजेता रही। सीधी-सिंगरौली की टीम को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता समापन के विजेता तथा रजत-पदक टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों के साथ-साथ जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. विनोद राय ने क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक व प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस पूरे प्रतियोगिता में जिला क्रीड़ा अधिकारी की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर उक्त प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्राध्यापको ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Next Post

किशोरी ने फांसी पर झूलकर दी जान

Tue Nov 4 , 2025
सीहोर. थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले भारती नगर में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते 17 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी […]

You May Like