कांग्रेस ने किया मिसाइल हमले का पूर्ण समर्थन

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की सैन्य कार्रवाई का कांग्रेस ने पूर्ण समर्थन किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी सरकार की कार्रवाई का पूर्ण समर्थन करती है।

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मिसाइल कार्रवाई की है।

भारत की यह अडिग नीति होनी चाहिए कि पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद के सभी स्रोतों का पूरी तरह से सफाया किया जाए, और यह नीति हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित से प्रेरित होनी चाहिए।

श्री रमेश ने कहा, “यह समय एकता और एकजुटता का है। 22 अप्रैल की रात से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यह स्पष्ट रूप से कह रही है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में राष्ट्र की कार्रवाई को लेकर सरकार को हमारा पूर्ण समर्थन रहेगा। कांग्रेस पार्टी हमारे सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।”

 

 

Next Post

व्यापारी परिसंघ ने किया सेना का समर्थन

Wed May 7 , 2025
नयी दिल्ली, 07 मई (वार्ता) अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान की कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन किया है। परिसंघ महामंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि आज देशवासियों के लिए गर्व और […]

You May Like