ग्लोटिस का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा

अहमदाबाद, 25 सितंबर (वार्ता) ग्लोटिस लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 29 सितंबर को खुलेगा।

कंपनी की ओर से गरूवार को यहाँ जारी बयान में कहा इसने सोमवार, 29 सितंबर को दो रुपये अंकित मूल्य वाले अपने इक्विटी शेयरों का आईपीओ खोलने का प्रस्ताव किया है। एंकर निवेशक बोली की तिथि बोली/प्रस्ताव खुलने की तिथि से एक कार्य दिवस पहले, शुक्रवार, 26 सितंबर है। बोली/प्रस्ताव बंद होने की तिथि बुधवार, एक अक्टूबर है। इस आईपीओ का मूल्य बैंड दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 120 से 129 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तक निर्धारित किया गया है। न्यूनतम 114 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 114 इक्विटी शेयरों के गुणको के लिए बोलियाँ लगाई जा सकती हैं।

इस आरंभिक सार्वजनिक पेशकश में कुल 160 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू और विक्रय शेयरधारकों द्वारा 1,13,95,640 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

 

Next Post

एंबुलेंस ड्राइवर ने बीमार बच्चे को सड़क किनारे उतारा, मासूम की सांसें थमी

Fri Sep 26 , 2025
छतरपुर। जिले के बकस्वाहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरकारी 108 एंबुलेंस को जीवन रक्षक सेवा कहा जाता है, लेकिन यहां ड्राइवर की लापरवाही और अमानवीय रवैये ने एक मासूम की जान ले ली। कुशमाड़ गांव के रहने वाले अनन अहिरवार का पाँच साल का […]

You May Like