54 लाख की ठगी: आरोपी को मुम्बई से पकड़ लाई पुलिस

जबलपुर: मेडिकल कालेज में एडमीशन दिलाने के नाम पर 54 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच एवं गोरखपुर पुलिस मुम्बई से गिरफ्तार कर शहर लेकर आ गई जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिया गया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से नगद 1 लाख 5 हजार रूपये जप्त किए गए हैं।पुलिस के मुताबिक श्रीमति अर्चना शर्मा निवासी हाथीताल ने लिखित शिकायत की थी कि सानू बंसल वर्मा मुम्बई ने 8 सितंबर 2023 को फोन करके बताया कि वह पैसीफिक एजुकेशन मुंबई में कार्यरत है, मेडीकल पीजी एडमीशन के लिए सशुल्क गाइडेंस देता है।

18 सितंबर को उसने व्हाट्सएप पर कांटेक्ट कर उपलब्ध सीटों की लिस्ट तथा देश के विभिन्न प्राइवेट मेडीकल कलेज की फीस के बारे में सूचना दी। जब उसके बेटे सिध्दार्थ शर्मा का नीट पीजी 2023 में क्वालीफाई हो गया, तब सानू बंसल ने पुन: व्हाट्सएप पर संपर्क कर बताया कि एडमीशन सीटें खाली है और उपलब्ध है। एडमीशन की काफी संभावना है, फिर ऐसा अवसर नहीं मिलेगा। बेटे के नीट पीजी 2023 मे क्वालीफाईड होने की पूरी जानकारी सानू बंसल को थी, उसने अनेक कालेजों की फीस तथा सीट उपलब्धता के बारे में बताया।

विभिन्न तारीखों पर सानू बंसल वर्मा ने यूपीआई के माध्यम एवं अपने एक्सिस बैंक के खाता पर 48 लाख रुपये, इंडियन आवरसीज बैंक के खाता जो विवेक कुमार के नाम पर है पर 6 लाख रुपये ट्रांसफर कराये इस तरह कुल 54 लाख रुपये प्राप्त किया। काफी दिनों तक एडमीशन न होने पर कई बार सम्पर्क किया तो सानू अपने साथियों से बात करता था जो आज-कल में हो जायेगा कहते हुये गुमराह करते रहे। बाद में उसका फोन उठाना बंद कर दिये। सानू बंसल वर्मा एवं उसके साथियों ने मिलकर धोखाधडी कर मेडिकल कालेज में एडमीशन दिलाने के नाम पर 54 लाख रूपये लेकर हडपते हुये सायबर फ्रॉड किया है।

पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने मामले को गंभीरता लिया। जिसके बाद मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान सिंह बागरी के मार्गदर्शन में अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच व गोरखपुर थाने की संयुक्त टीम गठित की गई। पूर्व में आरोपी सानू वंसल वर्मा एवं विकासचंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर दोनो से नगद 50 हजार रूपये, मोबाईल एवं दस्तावेज जप्त कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरुध्द कराया गया था। प्रकरण का अन्य आरोपी शंकर लाल गुर्जर फरार था जिसकी तलाश पतासाजी की जा रही थी।
ऐसे चढ़ा हत्थे, आज कोर्ट में होगा पेश
प्रकरण में फरार आरोपी शंकर लाल के मुम्बई में होने की सूचना मिलने पर मुम्बई में दबिश देते हुये आरोपी शंकर लाल गुर्जर पिता मोहनलाल गुर्जर निवासी मुम्बई महाराष्ट्र को अभिरक्षा में लेकर आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये पुलिस रिमांड लेकर पूछाताछ करते हुये आरोपी की निशादेही पर 1 रजिस्टर,1 बिल रजिस्टर एवं नगद 1 लाख 5 हजार रूपये जप्त करते हुये आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Next Post

दो चोकियों पर सालों से लटके ताले, कुछ चालू पर स्टाफ नहीं

Mon Jul 21 , 2025
विदिशा, शहर के कुछ ऐसे इलाकें ऐसे है जिनको संवेदनशील माना जाता है, यहां पर होने वाले अपराधों को कम करने के लिए इन इलाकों में पुलिस चौकियों को खोला गया था, लेकिन अब इन चौकियों पर ताले लटके हुए हैं, मोहनगिरी इलाका और सोंठिया फाटक के पास भी पुलिस […]

You May Like