पैसे के लेने-देन को लेकर मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली:माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री खूंटाटोला में पैसे के लेनदेन और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद के बाद मारपीट के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ि़त विनय कुमार जायसवाल निवासी ग्राम पड़रीखूटा टोला की पैसे के लेनदेन और पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही रहने वाले अंगद प्रसाद पाल पिता कृपा पाल उम्र 33 वर्ष ने फावड़ा की बेट से मारपीट कर फरार हो गया। जहां शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दो टीम लगातार मुखबिरों से संपर्क कर रही थी।

Next Post

केल की खेती का नवाचार टीम के साथ देखने ग्राम उमरड पहुंचे कलेक्टर

Fri Mar 7 , 2025
छिन्दवाड़ा: जिले में हो रही केल की खेती का नवाचार कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज देखा गया। विकासखंड छिंदवाड़ा के ग्राम उमरड में केल की 8 से 10 एकड़ में खेती कमलनाथ उर्फ घनानंद पटेल पिता भूरेलाल पटेल द्वारा की जा रही है। केल गोभीवर्गीय कुल की सब्जी है, जो […]

You May Like