सिंगरौली:माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री खूंटाटोला में पैसे के लेनदेन और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद के बाद मारपीट के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ि़त विनय कुमार जायसवाल निवासी ग्राम पड़रीखूटा टोला की पैसे के लेनदेन और पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही रहने वाले अंगद प्रसाद पाल पिता कृपा पाल उम्र 33 वर्ष ने फावड़ा की बेट से मारपीट कर फरार हो गया। जहां शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए दो टीम लगातार मुखबिरों से संपर्क कर रही थी।