जीत के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को पांचवें और अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 से जीत दर्ज कर अपने दौरे का सुखद अंत किया।

आज यहां पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले के पहले क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने खेल पर दबदबा बनाया और दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये लेकिन भारत की मजबूत रक्षा पंक्ति ने उन्हें विफल कर दिया। दूसरे क्वार्टर के छह मिनट बाद भारत की उप कप्तान नवनीत कौर के मैदानी गोल की बदौलत टीम को बढ़त दिलाई।

दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल करने का प्रयास किया लेकिन भारत ने संयम बनाए रखा और अपनी मामूली बढ़त का सफलतापूर्वक बचाव किया। अंतिम क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया को एक महत्वपूर्ण पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उसने मौका गंवा दिया और मेहमान टीम को जीत दिला दी।

Next Post

सात साल में पहली बार श्रीलंका महिला टीम ने भारत को हराया

Mon May 5 , 2025
कोलंबो (वार्ता) चामरी अट्टापटू और सुगंधिका कुमारी (तीन-तीन विकेट) के अच्छे प्रदर्शन के बाद हर्षिता समाराविक्रमा (53) और नीलाक्षी डिसिल्वा (56) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका महिला टीम ने रविवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के चौथे एकदिवसीय मुकाबले में भारत को पांच गेंदे शेष रहते तीन विकेट से हरा […]

You May Like