भोपाल, 06 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के रहवासी इलाकों में बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ रहवासियों ने आज कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के साथ चांदबड़ जोन बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
कांग्रेस नेता श्री शुक्ला ने बताया कि नरेला विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों रहवासियों ने आज बिजली विभाग द्वारा की जा रही अवैध वसूली और फर्जी चालानों के चलते चांदबढ़ जोन कार्यालय का घेराव कर एई रविन्द्र अग्रवाल से जवाब मांगा। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने के बहाने पुराने मीटर को निकालकर जबरदस्ती मीटर में गड़बड़ी का हवाला देकर अवैध वसूली कर रहा है। मीटर को लेबोरेट्री में चेक करने के बहाने कुछ भी लेबोरेट्री रिपोर्ट जो कि ऑथेंटिक नहीं है, उनका प्रकरण बनाकर गरीबों को अवैध वसूली के नोटिस थमा दिए गए हैं। एवं चोरी का बहाना बनाकर रहवासियों की लाइट काटी जा रही है।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग इन हथकंडों को अपनाकर नए स्मार्ट मीटर को लगाना चाहती है जो कि आम जनता के खून पसीने की कमाई को उड़ाने के लिए लगाए जा रहे हैं, जिसमें प्रीपेड (पहले पैसे फिर बिजली) देने की योजना है। इससे आम जनता की जेब पर बुरा असर पड़ेगा। श्री शुक्ला ने कहा कि अगर बिजली विभाग द्वारा बनाए गए झूठे प्रकरणों की सही से जांच कर उनका निराकरण नहीं किया गया तो वह जल्द ही इन सब समस्याओं का सभी रहवासियों के साथ चीफ इंजीनियर कार्यालय का घेराव करेंगे।
