क्षिप्रा तट पर बनेगा भव्य शनि लोक

उज्जैन: उज्जैन के त्रिवेणी शनि मंदिर परिसर में शनि लोक का निर्माण अब वास्तविक रूप लेगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 140 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. यह मंदिर उज्जैन-इंदौर मार्ग पर शिप्रा तट पर स्थित है और शनि भक्तों की गहरी आस्था का केंद्र माना जाता है.

राशि की स्वीकृति के बाद मंदिर परिसर में शनि लोक के निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.लगभग 2000 साल पुराने इस मंदिर में शनिदेव शिव के रूप में विराजमान हैं. शनि लोक के बनने से उज्जैन की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान और मजबूत होगी.

Next Post

न्याय के लिए दौड़े: कानूनी जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन

Mon Nov 10 , 2025
सतना:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तथा तहसील विधिक सेवा समिति मैहर द्वारा रविवार को “न्यायोत्सव” विधिक सेवा सप्ताह (09 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025) के शुभारंभ अवसर पर न्याय के लिए दौडें-कानूनी जागरूकता की ओर प्रत्येक कदम विषय पर मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीजे […]

You May Like