गैरेज में अवैध रूप से संचालित गैस गोडाउन को किया सील

इंदौर: खाद्य विभाग के अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैरेज में संचालित अवैध गैस गोडाउन को सील किया और बड़ी मात्रा में संग्रहित गैस सिलेंडर जप्त किये है.जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि पीथमपुर रोड विश्वास नगर चौपाटी तहसील महू में गैरेज में अवैध रूप से गैस गोडाउन संचालित है. यहाँ पीथमपुर से अवैध गैस सिलेंडर लाकर गोदाम में ले जाकर गैराज में भंडारित करते थे.

मौके पर महू की दो गैस एजेंसी भारत गैस सर्विस आईओसी एवं गैस ओ महू एचपीसीएल के संचालकों द्वारा बनाये गए गैस सिलिंडर के अवैध भंडारण गोडाउन एवं वितरण केंद्र से 2 लोडिंग ऑटो एवं गोडाउन में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर संग्रहित कर अवैध कारोबार करना पाए जाने पर दोनों वाहन एवं गोडाउन में पाए गए 14.2 किलोग्राम के 120 नग एचपी गैस के एवं 50 नग आईओसी के साथ ही 4 नग 5 किलोग्राम के गैस सिलेंडर को जप्त किया गया. गोदाम मालिक तेहरीम मेहर के मामा निज़ाम खान द्वारा उक्त गोदाम किराये पर दोनों गैस एजेंसी को देना बताया गया है. गैरेज को सील कर आगामी कार्रवाई जारी है.

Next Post

आरटीओ ने की वाहनों पर कार्यवाही,बिना परमिट चल रही ट्रेवलर जब्त

Thu Mar 6 , 2025
इंदौर:शहर में बिना परमिट चल रही एक ट्रेवलर जब्त की गई. 16 वाहनों से 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों, बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. आज पिपल्याहाना चौराहे पर इंदौर-खंडवा, इंदौर-देवास रूट की […]

You May Like