आरटीओ ने की वाहनों पर कार्यवाही,बिना परमिट चल रही ट्रेवलर जब्त

इंदौर:शहर में बिना परमिट चल रही एक ट्रेवलर जब्त की गई. 16 वाहनों से 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों, बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. आज पिपल्याहाना चौराहे पर इंदौर-खंडवा, इंदौर-देवास रूट की बसों की सघन चेकिंग की गई, जिसमें वाहनो के फ़िटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र आदि चेक किये गए। बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की गई.

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस दौरान 40 से अधिक बसों की जांच की गई. दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों के साथ ही लोक परिवहन वाहनों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर 16 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. इसी दौरान वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की गई.

Next Post

टीसीएस ने यूरोप की वैंटेज टावर्स से की साझेदारी

Thu Mar 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलकाता, (वार्ता) सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने यूरोप के दूसरे सबसे बड़े दूरसंचार टावर ऑपरेटर वैंटेज टावर्स के साथ साझेदारी की है। टीसीएस ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि यह […]

You May Like