फुटपाथ से हटाये अतिक्रमण

यातायात सुधार की मुहिम जारी
तेजाजी नगर क्षेत्र में हुई कार्रवाई
इंदौर:यातायात सुधार के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में लगातार मुहिम चलाई जा रही है. मुहिम के तहत सड़कों और फुटपाथ पर सामग्री रख कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है और अतिक्रमण हटाये जा रहे है।

जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा झोन क्रमांक 13 में कार्रवाई की गई। बताया गया कि झोन क्रमांक 13 के अन्तर्गत तेजाजी नगर चौराहे क्षेत्र में फुटपाथ पर अवैध रूप से बने 27 टीन शेड हटाये गये। अन्य अतिक्रमण भी हटाये गए।

Next Post

आईआईटी के 15 स्टार्टअप्स को मिली 5 करोड़ रुपये की फंडिंग

Tue Mar 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: पैरालिसिस, उम्र या अन्य किसी कारण से चलने-फिरने में असमर्थ लोग भी चल सकेंगे. ये अनोखा वियरेबल सॉल्यूशन एक स्टार्टअप नोवा वॉक ने बनाया है जिसे आईआईटी इंदौर ने इनक्यूबेट किया है. साथ ही किसी भी […]

You May Like

मनोरंजन