श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
दिन भर मंदिरों मे चलता रहा पूजा-अर्चना का दौर, बढ़ौरा एवं मौहार शिव मंदिर में लगा भव्य मेला
सीधी : जिले भर में आज महाशिवरात्रि महापर्व पूरी आस्था के साथ मनाया गया। प्रसिद्ध शिवालयों में अलसुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर जारी रहा। यह क्रम शाम तक अनवरत रूप से चलता रहा।ज्योतिषी गणना के अनुसार महाशिवरात्रि पर पूजा अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं। इसी मंशा के चलते शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अलसुबह से ही उमडऩा शुरू हो गई थी। जिले के प्रसिद्ध बढ़ौरा एवं मौहार नीलकण्ठ मंदिर परिसर में भव्य मेला का आयोजन भी किया गया। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर आस्था के साथ जलाभिषेक कर मेला का लुत्फ भी उठाया।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जिले के अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ रही थी। जिला मुख्यालय में पूजा पार्क, पडऱा शिवमंदिर में भी भक्तों की भीड़ जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रही थी। वहीं रामपुर नैकिन अंचल में रैदुअरिया में भी महाशिवरात्रि पर मेला का आयोजन शिव मंदिर परिसर में किया गया। जहां क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। वहीं बागढ़ दुरासिन मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज भव्य मेला का आयोजन किया गया। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। महाशिवरात्रि हिन्दुओं के बड़े त्यौहार और व्रतों में से एक माना गया है।
मान्यता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था। प्रलय की बेला में इसी दिन प्रदोष के समय भगवान शिव तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर देते हैं। इसीलिए इसे महाशिवरात्रि कहा गया है। इस दिन शिव मंदिरों में भक्तों का भारी जमावड़ा देखा गया। रुद्राभिषेक से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। शिवजी हर मनोकामना पूरी करते देंगे। महाशिवरात्रि पर सीधी जिले में बढ़ौरा शिवमंदिर एवं मौहार मदिर में भव्य मेला का आयोजन होने से यहां की व्यवस्थाओं को बनाने में पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किये गये थे।
बढ़ौरा शिव मंदिर परिसर में महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था। जिससे महिला श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण करने में मदद मिल सके। इसी तरह के व्यवस्थाएं मौहार मंदिर में भी देखने को मिली। जिला मुख्यालय स्थित पूजा पार्क एवं समीपी पडऱा शिव मंदिर में आज महाशिवरात्रि पर मेला का आयोजन किया गया जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे। जिनके द्वारा पूजा अर्चना के साथ ही यहां आयोजित मेला का लुत्फ भी उठाया गया।महाशिवरात्रि को लेकर शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी उत्साह रहा। सुबह से ही लोग स्नान करने के बाद शिव प्रतिमा में जलाभिषेक करने की तैयारी में जुट गए थे। जलाभिषेक का दौर मंदिरों में अपरान्ह तक चला। इस दौरान तक लोगों की काफी भीड़ भी जमा रही।
सांसद डॉ.मिश्रा ने बढ़ौरा मंदिर में की पूजा-अर्चना
सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रसिद्ध बढ़ौरा शिव मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पूरी आस्था के साथ जलाभिषेक किया तत्पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। सांसद के साथ अन्य कई श्रद्धालुओं ने भी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान सांसद ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से भी मुलाकात करते हुए उन्हें महाशिवरात्रि की बधाई दी। काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी इस दौरान उपस्थित रहे
