शहर के एक कपड़ा व्यापारी का जयपुर में अपहरण

अपर्हताओं ने मांगी तीन लाख रुपए की फिरौती
पुलिस ने व्यापारी के मोबाइल को डाला सर्विलांस पर

इंदौर: शहर के एरोड्रम इलाके के रहने वाले कपड़ा व्यापारी पवन जैन का राजस्थान के जयपुर में अपहरण कर लिया गया है. उनकी पत्नी आरती जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरती का कहना है कि पति के फोन से अपराधियों ने 3 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है.एसीपी विवेक सिंह ने कहा कि अभी विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस जल्द ही व्यापारी को सुरक्षित बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. व्यापारी की पत्नी ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग सौंपी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फरियादी आरती ने पुलिस को बताया कि पवन जैन 19 फरवरी को जयपुर गए थे.

मंगलवार सुबह जब उनके फोन से कॉल आया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने बात की और बताया कि पवन का अपहरण कर लिया गया है. बाद में आरोपी ने पवन से भी बात कराई, लेकिन फिर तुरंत मोबाइल छीनते हुए धमकी दी. मैं तुम्हें अकाउंट नंबर दे रहा हूं, उसमें तीन लाख रुपए जमा करा दो. अगर पुलिस को बताया तो तुम्हारे पति की हत्या कर देंगे. फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पवन जैन के मोबाइल को सर्विलांस पर डाल दिया और एक टीम को जयपुर रवाना कर दिया है. मामले में एसीपी का कहना है कि अभी जांच में मामला चल रहा हैं, इसलिए इसमें ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता

Next Post

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Thu Feb 27 , 2025
हर मंदिर में हुआ खिचड़ी का भंडारा गोकुलेश्वर महादेव की बारात धूमधाम से निकली नवभारत न्यूज़ मक्सी:महाशिवरात्रि पर मक्सी नगर के शिवालयों में भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अलसुबह 6 बजे से ही भक्तों का नगर के शिव मंदिरो में आने का सिलसिला शुरू […]

You May Like