प्रेमिका ने प्रेमी की गला घोंटकर की हत्या, थाने पहुंचकर पुलिस को दी सूचना

भंवरकुआं इलाके में सनसनीखेज वारदात, पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लिया

 

इंदौर.भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक मेकअप आर्टिस्ट युवती ने अपने प्रेमी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद युवती खुद थाने पहुंची और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पिपल्याराव के एक किराए के मकान में हुई. यहां रहने वाली 19 वर्षीय कृष्णा सिसौदिया निवासी तेजाजी नगर नई बस्ती, मंगलवार देर शाम थाने पहुंची और बताया कि उसने अपने 21 वर्षीय दोस्त संस्कार पिता घनश्याम पटोलिया की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां संस्कार का शव पड़ा मिला. पुलिस ने एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया.

 

एक हफ्ते पहले ही साथ रहने आए थे

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संस्कार डिलीवरी का काम करता था और मूल रूप से सागर का रहने वाला था, जबकि युवती मेकअप आर्टिस्ट है और तेजाजी नगर की निवासी है. दोनों एक सप्ताह पहले ही इस किराए के मकान में रहने आए थे.

 

घर जाने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस के मुताबिक, कृष्णा ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से संस्कार के साथ रह रही थी, लेकिन अब अपने घर लौटना चाहती थी. इस बात पर दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद जब वह बाहर जाने लगी तो संस्कार ने दुपट्टा खींचकर उसे रोकने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों के बीच झूमाझटकी हुई और कृष्णा ने गुस्से में आकर उसी दुपट्टे से संस्कार का गला घोंट दिया.

 

संस्कार को नशे की लत थी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि संस्कार नशे का आदी था. पुलिस ने संस्कार के दोस्तों और उसके परिवार को सागर में सूचना भेज दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. आगे की जांच के बाद ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं.

Next Post

भोपाल में दिनदहाड़े गुंडागर्दी, युवक पर चाकू से हमला

Tue Feb 25 , 2025
भोपाल: राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। आकाश पाटिल नामक युवक अपने काम से घर जा रहा था, तभी कटप्पा नामक बदमाश ने उसका रास्ता रोका और उससे पैसे मांगने लगा। आकाश के मना […]

You May Like