फिर दिखा रफ्तार का कहर, देर शाम मोरवा में घटी सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

सिंगरौली :जिले में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिन रविवार देर शाम जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ को अपनी जान गवानी पड़ी। वही इस हादसे में तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना मोरवा थाना क्षेत्र के जायसवाल मोड़ के पास घटी।जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार को मोरवा के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचकर ऑटो से वापस जा रहे लोग तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर का शिकार हो गए।

वही बताया जाता है कि ऑटो क्रमांक एमपी 66 जेडई 5650 में सवार होकर करीब आधा दर्जन लोग मोरवा से ग्राम बिरकुनिया जा रहे थे कि रात करीब 8:30 पर जायसवाल मोड़ के आगे पीपरखड़ ईट भट्टे के पास जैसे ही ऑटो चालक ने सवारी को उतारने के लिए ऑटो रोका तो वही विपरीत दिशा बरवानी की तरफ से आ रहे स्विफ्ट डिजायर यूपी 64 एवाई 4218 ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए सीधे ऑटो में टक्कर दे मारी। इस हादसे में ऑटो पलट गई और इसमें बैठे 55 वर्षीय गिरिजा प्रसाद वैश्य पिता संतलाल वैश्य निवासी ग्राम बिरकुनिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

वही ऑटो में सवार गणेशिया देवी वैश्य समेत रामकली देवी वैश्य एवं एक अन्य महिला घायल हो गई। हादसे के बाद वहां घायलों की चीख-पुकार मच गई। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर चालक वाहन छोड़ घटना स्थल से फरार हो गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। जहां स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वही मोरवा पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह, उनि रुद्र प्रताप सिंह, एनपी तिवारी, सहायक उनि प्रवीण मरावी एवं अन्य मोरवा थाने के पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों ने वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने एवं हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर घंटों अड़े रहे। रात करीब 12 बजे काफी समझाइश के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। जिसके बाद मार्ग बहाल हो सका। पुलिस ने इस घटना में आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

पिकअप पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन घायल

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव की घटना सिंगरौली : बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में आज दिन सोमवार की शाम पिकअप वाहन पलटने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो […]

You May Like

मनोरंजन