ग्वालियर: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज कल 25 फरवरी से होने वाला है। सरकार के साथ जिला प्रशासन पुलिस बल और शिक्षा विभाग परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। पहली बार अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। हालांकि सभी परीक्षा केदो पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से सतत निगरानी की जाएगी।
इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल के साथ उड़नदस्ते में प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।स्कूलों के शिक्षक मेंटर की भूमिका में आ चुके हैं जिससे बच्चों पर परीक्षाओं का बोझ कम करने की कवायद की जा रही है। लोक शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक दीपक पांडे का कहना है कि ग्वालियर चम्बल अंचल में ढाई लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे। 445 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संचालित होंगी, 126 संवेदनशील और 83 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और जैमर लगाए गए हैं।
कमजोर छात्रों के लिए खास व्यवस्था की गई है कि सभी छात्रों की प्रीबोर्ड परीक्षा लेकर छात्रों की कमजोर कड़ियां तलाश कर उन्हें अलग से क्लास दी जाती है। वही दीपक पांडे का मानना है की जो छात्र परीक्षा में कम नंबर लाते हैं वे भी अन्य क्षेत्रों में काफी सफल होते हैं। परीक्षा केवल एक माध्यम है आगे बढ़ने के लिए। बच्चों को परीक्षाओं का तनाव नहीं लेना चाहिए और इसके साथ ही उनके माता पिता को भी अनावश्यक दबाव नहीं देना चाहिए।
