मजरा मोहनगढ़ में युवक की सिर कटी लाश मिली

शिवपुरी: जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाले सालौरा मजरा मोहनगढ़ में एक युवक की सिर कटी लाश मिली। बताया जा रहा है कि युवक अपने खेत पर रखवाली करने गया था। जब खेत से वापस नहीं लौटा तो परिजन खेत पर पहुंचे तो उसकी लाश पड़ी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।मृतक के पिता कमल सिंह लोधी ने बताया कि रात करीब 8 बजे उनका बेटा प्रहलाद लोधी उम्र 24 साल रोज की तरह खेत पर फसल की रखवाली करने गया था, क्योंकि खेत में अक्सर नीलगाय फसल को नुकसान पहुंचाती थीं। लेकिन जब सुबह वह चाय पीने घर नहीं आया, तो उसकी बहन साधना लोधी उसे बुलाने खेत पर गई। जब साधना खेत पहुंची तो वहां टटिया के पास भाई की गर्दन कटी हुई लाश देख चीख पड़ी। इसके बाद उसने घरवालों को फोन कर सूचना दी। परिवार के लोग और गांव वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और हत्या किसने व क्यों की, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब परिजनों, ग्रामीणों और संभावित संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर युवक की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गई। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की तहकीकात कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Next Post

पुलिस जवान को टक्कर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

Mon Feb 24 , 2025
इंदौर: विजय नगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक अज्ञात वाहन चालक द्वारा पुलिस जवान को टक्कर मारने के बाद आरोपी फरार हो गया था. विजय नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि […]

You May Like