
नवभारत न्यूज
इंदौर. खजराना थाना क्षेत्र के स्टार चौराहे के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. दोस्त बहन का रिश्ता पक्का होने की खुशी में दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन कर लौट रहे थे. इसी बीच स्टार चौराहे पर उनका स्कूटर डिवाइडर से टकरा गया.
खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि हादसे में 22 वर्षीय अंश और 20 वर्षीय तनिष्क की मौत हो गई. अंश और तनिष्क अपने अन्य दोस्तों के साथ बायपास स्थित एक होटल में डिनर करने गए थे. रात करीब डेढ़ बजे लौटते समय अंश की स्कूटर का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में अंश को सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि तनिष्क दूसरी तरफ गिर गया. दोनों को तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि अंश मरीमाता क्षेत्र में रहता था, उसके पिता आटो चालक है और ग्राफिक्स डिजाइन का कोर्स कर रहा था. जबकि तनिष्क नामक युवक बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था, उसके पिता का होटल व्यवसाय का काम है.
मां ने किया अंगदान का आग्रह
हादसे के बाद तनिष्क की मां ने उनके बेटे के अंगदान करना चाहती है. इस पर उन्होने एसीपी नरेंद्र रावत बात भी की. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा तो चला गया, लेकिन उसके अंग किसी और के काम आ सकते हैं, कृपया उसे डोनेट करवा दीजिए. मां के इस निर्णय ने सबको भावुक कर दिया. एसीपी रावत ने परिवार को ढांढस बंधाया.
