शादी समारोह में बालक की गोली लगने से मौत

मुरैना, 19 फरबरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शादी समारोह में आये एक पांच साल के बच्चे की गोली लगने से मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बागचीनी निवासी संजय शाक्यवार एक शादी समारोह में कल शामिल होने पत्नी और पांच साल के बेटे पप्पू के साथ आया हुआ था। बालक पप्पू बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे तो बालक पप्पू गोली लगने से खून में लथपत पड़ा हुआ था। परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार घटनास्थल से तीन बाइक सवार भागते दिखे। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है जिससे आरोपियों की पहचान हो सके। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आरोपियों ने जानबूझ कर बालक को गोली मारी या फिर अचानक गोली चल जाने से उसकी मौत हुई है।
पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

शहडोल में परीक्षा कापी को गाय ने खाया, प्राथमिकी दर्ज

Wed Feb 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहडोल, 19 फ़रवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में परीक्षा कापियों को गाय के खाने से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस के मुताबिक गोडारु स्कूल में 14 फ़रवरी को आयोजित हुई भूगोल परीक्षा […]

You May Like