आईडीए ने आईएसबीटी और ऑडिटोरियम के टेंडर बुलाए

इंदौर:आईडीए ने शहर में अपनी दो महत्वपूर्ण स्थान के रख रखाव, संचालन और संधारण के लिए टेंडर बुलाए है. इसके लिए दोनों की अलग-अलग निविदा जारी की है. आईएसबीटी को लीज पर और ऑडिटोरियम को पचास लाख रुपए किराए पर देने के टेंडर जारी किए गए है.आईडीए ने एमआर-10 कुमेडी पर निर्मित आईएसबीटी को 20 साल और फिर 5 साल की लीज पर देने के टेंडर जारी किए है.

इसमें बस स्टैंड के संचालन, संधारण और साफ सफाई के साथ रक रखाव करने के टेंडर 20 फरवरी से 11 मार्च तक का समय निर्ध्दृत लिया है. आईएसबीटी की प्री बीड टैंडर के लिए तारीख 3 मार्च तय की है. वही राजेंद्र नगर स्थित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम के भी टेंडर बुलाए है. टेंडर में 5 लाख रुपए प्रति माह किराया, 50 लाख सिक्योरिटी डिपोजिट और 2 करोड़ रुपए बैंक की सब्सिडी की शर्त है। टेंडर फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 10 मार्च और टेंडर खोलने की तारीख 17 मार्च तय की है. उक्त टेंडर तकनीकी शाखा कार्यपालन यंत्री कमल सिंह के हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं.

Next Post

हरीफाटक मार्ग से नीलकंठ पहुंचेगा सिक्स लेन

Sun Feb 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एमपीआरडीसी कर रहा सिक्स लेन प्रोजेक्ट में संशोधन कंसल्टेंट की हुई नियुक्ति, नए स्तर पर बनाई जा रही डीपीआर सिंहस्थ के साथ ही महाकाल मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं को होगी सुलभता उज्जैन:सड़क पर रेंगते हुए वाहन […]

You May Like

मनोरंजन