नयी दिल्ली, (वार्ता) जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड और दिल्ली स्किल एण्ड एंटरेप्रेन्योरशिप युनिवर्सिटी (डीएसईयू) ने आज कौशल विकास प्रोग्राम के संचालन के लिए डीएसईयू कैंपस में विश्वस्तरीय एचवीएसी प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य छात्रों एवं टेकनिशियनों को ‘हीटिंग, वेंटीलेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग टेक्नोलॉजी में ज्ञान और कौशल’ प्रदान करना है।
इस साझेदारी के तहत जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने आधुनिक संसाधन जैसे एचवीएसी युनिट्स, उपकरण एवं प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई है। वहीं डीएसईयू ने अपने परिसर में व्यापक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है, जो उच्च गुणवत्ता के प्रशिक्षण के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराएगा। यह साझेदारी न सिर्फ छात्रों एवं टेकनिशियनों के लिए कौशल विकास को बढ़ावा देगी बल्कि फैकल्टी को प्रशिक्षण एवं इनोवेशन को समर्थन प्रदान उन्हें उद्योग जगत के आधुनिक रूझानों एवं तकनीकों के साथ सशक्त भी बनाएगी।
इसके साथ जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड और डीएसईयू प्रशिक्षण प्रोग्रामों का संचालन करेंगे, जिसके लिए जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने ज़रूरी टूल्स एवं उपकरण उपलब्ध कराए हैं, वहीं डीएसईयू अपने प्रशिक्षण संसाधानों का उपयोग कर छात्रों एवं टेकनिशियनों को ज़रूरी शिक्षा प्रदान करेगी। इस साझेदारी के तहत छात्रों एवं टेकनिशियनों को लाईव-प्रोजेक्ट्स पर काम करने तथा कंपनियों के साथ इंटर्नशिप के अवसर भी मिलेंगे। इसके अलावा जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड डीएसईयू की फैकल्टी को कौशल प्रदान करने के लिए कार्यशालाएं एवं प्रोग्राम भी संचालित करेगी।