सीहोर. टॉकीज मैदान पर 17 नवंबर की रात विधायक सुदेश राय के जन्मदिन पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. संयोजक राजकुमार जायसवाल रिंकू ने बताया कि इस वर्ष विशुद्ध हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के दिग्गज हास्य कवि तथा लाफ्टर शो चैंपियन श्रोताओं को हंसाएंगे. राय के जन्मदिन पर कई सालों से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष यह आयोजन हंसी, ठहाकों तथा गीत-गज़़लों को समर्पित रहेगा. आने वाले कवियों में द लाफ्टर शो तथा द कपिल शर्मा शो में भाग ले चुके कवि भी शामिल हैं.
राय के जन्मदिन पर होगा कवि सम्मेलन
