राय के जन्मदिन पर होगा कवि सम्मेलन

सीहोर. टॉकीज मैदान पर 17 नवंबर की रात विधायक सुदेश राय के जन्मदिन पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. संयोजक राजकुमार जायसवाल रिंकू ने बताया कि इस वर्ष विशुद्ध हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के दिग्गज हास्य कवि तथा लाफ्टर शो चैंपियन श्रोताओं को हंसाएंगे. राय के जन्मदिन पर कई सालों से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष यह आयोजन हंसी, ठहाकों तथा गीत-गज़़लों को समर्पित रहेगा. आने वाले कवियों में द लाफ्टर शो तथा द कपिल शर्मा शो में भाग ले चुके कवि भी शामिल हैं.

Next Post

फेस आईडी अंटेंडेंस बंद नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे सफाईकर्मी

Thu Nov 13 , 2025
सीहोर।अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन जिलाध्यक्ष छुट्टन चावरिया एवं विनोद बोयत के नेतृत्व में नपा के सफाई कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मांग की गई कि नपा के सफाई कर्मचारी अधिकतर अशिक्षित हैं और कई सफाई कर्मचारियों को तो मोबाईल […]

You May Like