फेस आईडी अंटेंडेंस बंद नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे सफाईकर्मी

सीहोर।अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन जिलाध्यक्ष छुट्टन चावरिया एवं विनोद बोयत के नेतृत्व में नपा के सफाई कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में मांग की गई कि नपा के सफाई कर्मचारी अधिकतर अशिक्षित हैं और कई सफाई कर्मचारियों को तो मोबाईल चलाना ही नहीं आता है एवं कई सफाई कर्मचारियों के पास तो एंड्राइड मोबाईल ही नहीं है, कभी नेटवर्क नहीं मिल पात, जो सफाई कर्मचारी एंड्रोईड मोबाईल रखते भी है, तो कई बार तो सफाई करते समय उनके मोबाईल नाली में गिर कर बंद हो जाते, तो कभी मोबाईल में नेट बैलेंस ही नहीं रहता है ऐसे में ऑनलाईन हाजरी देने में काफी परेशानी हो रही है. मोबाईल अटेंडेंस प्रक्रिया बंद की जाए. इसी तरह जो सफाई कर्मचारी सीएल, इएल एवं मेडिकल छुट्टी पर जाते हैं, वह ऑन लाईन हाजरी कैसे करेगा. ऑन लाईन उपस्थिति से हमारे मोबाईल की निजी जानकारी लीक होने की सम्भावना बनी रहेगी, जिसकी सुरक्षा की जवाबदारी किसकी रहेगी.

सफाईकर्मियों ने कहा कि ऑनलाईन हाजरी अव्यवहारिक है, इसे पूर्णत: बंद किया जाए. ऑनलाईन हाजरी प्रक्रिया से सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है. हम सफाई कर्मचारियों का कोई समय निश्चित नहीं है, हमारी ड्यूटी के अलावा भी राष्ट्रीय व स्थानीय त्योहार या शासकीय कार्यक्रमों में हमें कभी, कहीं भी सफाई हेतु लगा दिया जाता है, हमसे रविवार को भी सफाई कार्य कराया जाता है. ऑनलाईन प्रक्रिया से हम अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे हैं. ऑनलाईन हाजरी प्रक्रिया में जिन कर्मचारी के परिवार में यदि किसी की मृत्यु हो पर छुुट्टी कैसे मिलेगी. हम लोग हाजरी पंजी पर अपनी ईमानदारी से कार्य कर हाजरी दे रहे हैं. हम सभी सफाई कर्मचारीयों को वेतन हर माह के पहले हफ्ते में दिलाया जाए. हमें ईएमआई भरना रहती है. साथ ही मांग की गई है कि शासन द्वारा जो चुंगी क्षतिपूर्ति राशि आती है, जिससे वेतन बांटा जाता वह 15-20 तारीख तक आती है और वह भी काट कर भेजी जाती है, जिसके कारण वेतन भुगतान समय पर नहीं हो पाता है. छुट्टन चावरिया ने कहा कि ऑनलाईन प्रक्रिया को बंद कर पूर्व की भांति रजिस्टर पर हाजरी प्रक्रिया ही रहने दिया जाए. साथ ही उपरोक्त समस्याओं का निराकरण भी त्वरित कराया जाए. यदि हमारी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार नही किया गया तो सफाई कर्मचारी आन्दोलन के लिए बाध्य रहेंगे.

इस अवसर पर अन्ना नरवारे, राजु हन्सारी, मुकेश चावरिया, कमलेश छवाये, मनोज दिशावरी, मनोज बोयत, किशोर नागर, अशोक चौहान, सन्तोष गोहर, राकश्ेा टांक, संजय बोयत, देवकुमार, वंकट खरे, प्रकाश तेजी, अजय खरे, सतीराम भैरवे, राजु वैध, कमलेश खरे, सुनील, मुख्तार भाई, सन्नी संगेलिया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

 

 

Next Post

एसएटीआई कॉलेज में असामाजिक गतिविधियों के विरोध में एबीवीपी ने दिया धरना

Thu Nov 13 , 2025
विदिशा। एसएटीआई कॉलेज में लगातार हो रहे विवाद और असामाजिक गतिविधियों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में धरना देकर जमकर नारेबाजी की। एबीवीपी ने कॉलेज डायरेक्टर को शिकायती आवेदन सौंपते हुए कहा कि परिसर में चल रही कई गतिविधियों पर रोक लगाई […]

You May Like