हत्या के इरादे से युवक को चाकू से गोदा

जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में धक्का लगने की बात पर बदमाश ने हत्या करने के इरादे से युवक को चाकू से गोद दिया। हमले में घायल को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि मो. नदीम 21 वर्ष निवासी सुब्बा शाह मैदान आदर्श स्कूल के सामने हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि केजीएन बिरयानी होटल के बाजू में चाय के स्टाल में बैठा था वहीं पर सलमान उर्फ चंदू भी बैठा था जहाॅ उसका धक्का सलमान को लग गया तो सलमान उसके साथ विवाद करने लगा, इसके बाद चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से हमला कर चोट पहुंचा दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सलमान अंसारी 24 वर्ष निवासी अहमदनगर कटरा अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चायना चाकू जप्त कर लिया है।

Next Post

रीवा के विकास में सांस्कृतिक आयोजन उल्लास और उत्साह भरने का कार्य कर रहे हैं: श्री शुक्ल

Sat Feb 22 , 2025
नवभारत न्यूज रीवा, 22 फरवरी, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा के तेजी से हो रहे विकास में सांस्कृतिक आयोजनों की प्रस्तुतियां उल्लास और उत्साह का माहौल भरने का कार्य कर रहे हैं. इस तरह के आयोजन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में थकान को मिटाने व शांति […]

You May Like