एयर इंडिया के विमान में शिवराज को मिली टूटी सीट, प्रबंधन से पूछे सवाल

भोपाल, 22 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने एयर इंडिया के विमान में स्वयं को खराब और टूटी सीट मिलने का खुलासा करते हुए सवाल किया कि क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है और एयर इंडिया प्रबंधन इसे सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाएगा या जल्दी पहुंचने की यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।

श्री चौहान ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज उन्हें भोपाल से दिल्ली आना था। इसके लिए उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक एआई 436 में टिकिट करवाया था, जिसमें उन्हें सीट क्रमांक 8सी आवंटित हुई। बैठने पर पता चला कि ये सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी, जिस पर बैठना तकलीफदायक था।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? इस पर विमानकर्मियों ने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।

श्री चौहान ने कहा कि सहयात्रियों ने उन्हें सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठने का आग्रह किया, लेकिन किसी और को तकलीफ नहीं देने का फैसला करते हुए उन्होंने उसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी की। उन्होंने कहा कि उनकी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये उनका भ्रम निकला।

इसके साथ ही श्री चौहान ने कहा, ‘मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।’

Next Post

दतिया हवाईअड्डा बना मध्यप्रदेश का आठवां सार्वजनिक हवाईअड्डा: यादव

Sat Feb 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश को दतिया हवाईअड्डे के तौर पर आठवें सार्वजनिक हवाईअड्डे की सौगात मिली है। डॉ यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व […]

You May Like

मनोरंजन