भव्य कलश यात्रा से होगी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत

*सैकड़ों महिलाएं सिर पर धारण करेंगी मंगल कलश*

*नर्मदेश्वर महादेव का पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव*

*कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय होंगे मुख्य अतिथि*

 

22 से 26 फरवरी के बीच शिव की नगरी ओंकारेश्वर में मां गायत्री धाम में बने नवनिर्मित मंदिर पर नर्मदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है, इस महोत्सव की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से होगी, सुबह 9 बजे मां गायत्री धाम से निकलने वाली इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण किए हुए चलेंगी। इस कलश यात्रा का जगह जगह मंच के माध्यम से स्वागत किया जाएगा। घोड़े बागी और बैंड बाजे के साथ निकलने वाली इस कलश यात्रा में भजनों की मधुर स्वर लहरी पर भक्त थिरकते हुए चलेंगे।

मां गायत्री धाम एवं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजक पुरूषोत्तम सैनी, संजय अग्रवाल ने बताया कि ओंकारेश्वर में नवनिर्मित मंदिर में पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा की सभी विधियां विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में की जाएगी। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 22 से 25 फरवरी तक पूजन की विधि संपन्न होगी जबकि बुधवार 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर नर्मदेश्वर महादेव को नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा। इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन भी होगा।

Next Post

कांग्रेस का निवेशक सम्मेलन को लेकर सरकार पर छलावे का आरोप

Fri Feb 21 , 2025
भोपाल, 21 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में अगले सप्ताह होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) के पहले सरकार पर निवेश के नाम पर छलावे और दिखावे का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज संवाददाताओं से […]

You May Like