नवभारत न्यूज
रीवा, 4 जनवरी, जिले के सभी तहसीलों में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में बी-1 का वाचन करके 31 दिसंबर तक फौती नामांतरण के प्रकरण दर्ज किये हैं. सभी राजस्व न्यायालायों में प्रकरणों की सुनवाई करके नम्बर तथा दिसंबर में माह में दर्ज राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है. अभियान के दौरान जमीन के नामांतरण से संबंधित 20198 प्रकरणों का निराकरण किया गया है. इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि महाअभियान के दौरान तहसील गुढ़ में 95, रायपुर कर्चुलियान में 2, वृत दुआरी में 35, तहसील जवा में 104 तथा अतरैला में नामांतरण के 97 प्रकरण निराकृत किये गये हैं. वृत डभौरा में 41, तहसील त्योंथर में 97, वृत गढ़ी में 53, वृत चाकघाट में 93 तथा वृत रायपुर सोनौरी में नामांतरण के 106 प्रकरण दर्ज किये गये हैं. इसी तरह तहसील मनगवां की वृत गढ़ में 113, डेल्ही में 50, लालगांव में 3, सूरा में 55, मनिकवार में 23, रायपुर कर्चुलियान में 29, पहडिय़ा में 30 तथा सिरमौर में 54 प्रकरण निराकृत किये गये हैं. बैकुण्ठपुर में 74, लालगांव में 80, सेमरिया में 42, शाहपुर में 79, गोविंदगढ़ में 66, बनकुंइया में 118, नजूल तहसीलदार हुजूर में 45 तथा तहसीलदार हुजूर द्वारा 548 नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया गया है. इसके साथ-साथ अन्य वृतों में भी नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण किया गया.