15 लाख की घड़ी पहनता हूं, कोई क्या डील देगाः अक्षय

इंदौर: मैं राम राज्य के लिए काम करना चाहता हूं. यहां मुझे जो भी दायित्व दिया जाएगा, जितने भी निचले स्तर से दिया जाएगा, एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में करना चाहूंगा.यह बात अक्षय कांति बम ने कही. अक्षय अलीराजपुर में सभा में सम्मिलित होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की. उल्लेखनीय है कि अक्षय इंदौर से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी थे लेकिन आखिरी समय में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद वे पहली बार मीडिया के सामने आए.

मीडिया से चर्चा में डील की बात पर कहा कि आज की तारीख में मेरे पास क्या है और क्या नहीं है, ये पूरा डिस्क्लोज्ड है. जो आदमी 15 लाख की घड़ी पहनता है उसको कोई क्या डील में देगा? यहां मुझे जो भी दायित्व दिया जाएगा, जितने भी निचले स्तर से दिया जाएगा. चुप्पी तोड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि मैं तो यहां नन्हा सा कार्यकर्ता बनने आया हूं. बहुत खुश हूं कि पिछले 24 में से 18 घंटे मुझे कैलाश विजयवर्गीय जी ने हाथ पकड़कर बोलना सिखाया. पहली बार आलीराजपुर में भाषण दिया है. ये मुझे जीवनभर याद रहेगा.

Next Post

छात्रों की फीस के दस लाख गबन करने वाला शिक्षक पकड़ाया

Thu May 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तेजाजी नगर पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार कॉलेज द्वारा मांगने पर दे रहा था आत्महत्या की धमकी इंदौर:छात्रो से फीस के लगभग 10 लाख रुपये का गबन करने वाले चमेली देवी कॉलेज के शिक्षक को […]

You May Like