जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत आकर्ष इन्कलेव में एक सूने मकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साथ ही चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चुराये हुये 86 ग्राम सोने के जेवर एवं 150 ग्राम वजनी गली हुई चांदी, घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकिल एवं 3 मोबाईल जप्त किए गये। बरेला थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने बताया कि विजय सूर्यवंशी 55 वर्ष निवासी आकर्ष इन्कलेव ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके घर के बाजू में जे.एन. पाण्डे का मकान है जो 7 मई से अपने गॉव उत्तर प्रदेश गये हुये है।1-जुलाई को पाण्डे जी के घर का मेन गेट का ताला लगा हुआ था।
अज्ञात चोर जेवरात समेत अन्य सामान ले गए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले, संदेही जितेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ जित्तू 34 वर्ष निवासी बढई मोहल्ला बेलबाग, सदा साहू 34 वर्ष निवासी चेरीताल हनुमान मंदिर के पास कोतवाली, गोलू शर्मा 31 वर्ष निवासी कछियाना साहू मोहल्ला लार्डगंज, दीपू विश्वकर्मा 29 वर्ष निवासी राजीव नगर कोतवाली को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने के 86 ग्राम जेवर एवं गली हुई चांदी 150 ग्राम घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकिल, 3 मोबाईल जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।