छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू

रायपुर 07 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों पर मंगलवार को मतदान शुरू हो गया। इन सात सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम 18.00 बजे तक चलेगा।

प्रदेश निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव में 69,33,131 पुरुष , 69,67,544 महिला और 620 उभयलिंगी समेत कुल 1,39,01,285 मतदाता 168 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय करेंगे। इनमें 26 महिला और 142 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। रायपुर संसदीय सीट पर सबसे अधिक 38 और उसके बाद बिलासपुर में 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार दुर्ग में 27 , कोरबा में 25 , जांजगीर-चांपा में 18 , रायगढ़ म़ें 13 और सरगुजा में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सभी सीटों पर हालांकि मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच ही है।

मतदान की समाप्ति के बाद जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जायेगा, उनमें बृजमोहन अग्रवाल, विकास उपाध्याय, ज्योत्सना महंत, सरोज पांडेय, डॉ मेनका देवी सिंह, देवेन्द्र यादव, डॉ शिव कुमार डहरिया तथा अन्य शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के वास्ते मतदाताओं के लिए प्रत्येक बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय बलों की 202 कंपनियां तैनात की गयी है।

 

Next Post

मध्यप्रदेश में नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान प्रारंभ

Tue May 7 , 2024
भोपाल, 07 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज मध्यप्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे 20 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ हो गया। इन नौ क्षेत्रों में कुल 127 प्रत्याशियों की किस्मत दाव पर लगी है, जिनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, […]

You May Like