अभाविप के नगर मंत्री ने ट्रेन के सामने कूदकर समाप्त की जीवन लीला

शाजापुर, 7 जून. जिले के बेरछा मक्सी रेलवे मार्ग पर पीर उमरोद स्टेशन के समीप एक युवक ने गुरुवार रात को जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. बेरछा स्टेशन मास्टर की सूचना पर मक्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. युवक की शिनाख्त हार्दिक पिता सर्वेश राजपूत निवासी बेरछा के रूप में हुई. जो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का बेरछा नगर मंत्री है. मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने बताया कि बेरछा स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. मक्सी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है. युवक ने आत्महत्या क्यों की अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस जांच के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.

Next Post

सरकारी जमीन के सौदागरों की ताल पर नाच रहा प्रशासन

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 40 बीघा शासकीय जमीन पर कब्जा कर बेच रहे, मुआवजा लेने की भी कोशिश   सुसनेर, 7 जून. नगरीय क्षेत्र में इंदौर-कोटा राजमार्ग की बेशकीमती सरकारी जमीन जिस तरह से कब्जा करके बेची जा रही है और […]

You May Like