नमकीन निर्माण इकाई, दो दवा दुकानें हुईं सील

जबलपुर:प्रशासनिक अमले ने शनिवार को भी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच पड़ताल की गई। पाटन में अनियमिताएं पाये जाने पर नमकीन निर्माण इकाई को सील कर दिया गया। इसके अलावा दो दवा दुकानों को भी सील किया गया है। एसडीएम पाटन मानवेंद्र सिंह और एसडीओपी पाटन लोकेश डावर के नेतृत्व में पाटन में विभिन्न प्रतिष्ठानों का आकस्मिक जांच की गई।  एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण की कार्यवाही में दो मिठाई विक्रेताओं पवन मोबाइल एवं मिष्ठान्न भंडार एवं कृष्णा स्वीट्स एवं केक भंडार का निरीक्षण किया गया। दोनों मिठाई दुकानों से अमानक होने की आशंका पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिठाइयों के सेंपल लिये गये। एफएसएसएआई लाइसेंस नहीं होने पर कार्यवाही प्रस्तावित की गई। जांच दल द्वारा नमकीन निर्माता जजपुरिया एंटरप्राइज में भारी अनियमितता पाये जाने पर नाप तौल विभाग द्वारा वेइंग मशीन जब्त कर ली गई।
तेल, नमकीन, मसालों के लिए 10 नमूने
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खराब तेल, नमकीन और मसालों के 10 सैंपल लिये गये। श्रम अधिकारी द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया एवं कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा दो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर जब्त किये गये ।
दवा दुकानों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज
राधेकृष्ण मेडिकल स्टोर एवं राहुल मेडिकल स्टोर को फार्मासिस्ट नहीं होने एवं एक्सपायरी डेट की दवाएं पाये जाने पर बंद करा दिया गया । दल में शामिल औषधि निरीक्षक द्वारा इन दवा दुकानों के विरुद्ध प्रकरण भी दर्ज किया गया।
पंप मेें मापदंडों का उल्लंघन, नोटिस जारी
जाँच दल द्वारा दो पेट्रोल पंप बजाज पेट्रोल पंप एवं भाटिया पेट्रोल पंप का निरीक्षण भी किया गया। दोनों पर नाप तौल सही पाई गई, लेकिन न्यूनतम वेतन अधिनियम का उल्लंघन पाये जाने पर श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा द्वारा तैयार प्रकरण किये गये। प्रदूषण विभाग द्वारा भी आवश्यक मापदंडों का पालन नहीं  किये जाने पर इन्हें नोटिस जारी किये जा रहे हैं।
शराब दुकान में मिली खामियां
एसडीएम पाटन के मुताबिक जाँच दल द्वारा शहपुरा रोड स्थित शराब दुकान का भी निरीक्षण किया गया एवं स्टॉक का सत्यापन किया गया। कुछ कमियां पाये जाने पर आबकारी विभाग द्वारा इस शराब दुकान को नोटिस जारी किया जा रहा है।

Next Post

महज दिखावा  बने हेलमेट-सीट बेल्ट जोन

Sun May 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर:नगर पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश अनुसार चलाई गई हेलमेट -सीट बेल्ट लगाने की मुहीम सिर्फ दिखावा बनकर रह गई हैं। इसकी बानगी केण्ट थाना अंतर्गत भारत माता चौक से गणेश चौक की ओर जाने […]

You May Like

मनोरंजन