तेल, नमकीन, मसालों के लिए 10 नमूने
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खराब तेल, नमकीन और मसालों के 10 सैंपल लिये गये। श्रम अधिकारी द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया एवं कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा दो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर जब्त किये गये ।
दवा दुकानों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज
राधेकृष्ण मेडिकल स्टोर एवं राहुल मेडिकल स्टोर को फार्मासिस्ट नहीं होने एवं एक्सपायरी डेट की दवाएं पाये जाने पर बंद करा दिया गया । दल में शामिल औषधि निरीक्षक द्वारा इन दवा दुकानों के विरुद्ध प्रकरण भी दर्ज किया गया।
पंप मेें मापदंडों का उल्लंघन, नोटिस जारी
जाँच दल द्वारा दो पेट्रोल पंप बजाज पेट्रोल पंप एवं भाटिया पेट्रोल पंप का निरीक्षण भी किया गया। दोनों पर नाप तौल सही पाई गई, लेकिन न्यूनतम वेतन अधिनियम का उल्लंघन पाये जाने पर श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा द्वारा तैयार प्रकरण किये गये। प्रदूषण विभाग द्वारा भी आवश्यक मापदंडों का पालन नहीं किये जाने पर इन्हें नोटिस जारी किये जा रहे हैं।
शराब दुकान में मिली खामियां
एसडीएम पाटन के मुताबिक जाँच दल द्वारा शहपुरा रोड स्थित शराब दुकान का भी निरीक्षण किया गया एवं स्टॉक का सत्यापन किया गया। कुछ कमियां पाये जाने पर आबकारी विभाग द्वारा इस शराब दुकान को नोटिस जारी किया जा रहा है।