बनाये गए हैं पॉंच पाइंट
उल्लेखनीय है कि नगर पुलिस अधीक्षक ने सडक़ दुर्घटनाओं एवं हादसों की रोकथाम के लिए शहर में पॉंच हेलमेट और सीट बेल्ट पाइंट बनाए गये थे। जो केण्ट थाना अंतर्गत भारत माता चौक से गणेश चौक,एवं गढ़ा थाना अंतर्गत त्रिपुरी चौक से पीसनहारी की मढिय़ा तक और सिविल लाइन थाना अंतर्गत चुंगी नाका से इलाहाबाद चौक और गोरखपुर अंतर्गत आजाद चौक से छोटी लाइन एवं विजय नगर थाना अंतर्गत महिमा चौक से स्ट्रेट बैंक चौराहे तक निर्धारित किये गये है। परन्तु पुलिस की और से बनाए गए यह सीट बेल्ट -हेलमेट मार्ग जनता को जागरूक करने में पीछे छूट गए।
सडक़ों से गायब पुलिस, राहगीर तोड़ रहे नियम
सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हर मंडे विशेष रूप से हेलमेट- सीट बेल्ट डे तय किया गया था परन्तु हेलमेट – सीट बेल्ट की चेकिंग के लिए न ही पुलिस का अमला सडक़ों पर मौजूद रहता है और ना ही उनकी गैर मौजूदगी में राहगीर उनके नियमों का पालन करते हैं। पुलिस प्रशासन इस मुहीम पर ध्यान नहीं दे रहा हैं। जिसके चलते अब जनता के सिर से भी हेलमेट उतर चुका है और ना ही चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट लगाया जा रहा है। जिसके कारण कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है।