महज दिखावा  बने हेलमेट-सीट बेल्ट जोन

जबलपुर:नगर पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश अनुसार चलाई गई हेलमेट -सीट बेल्ट लगाने की मुहीम सिर्फ दिखावा बनकर रह गई हैं। इसकी बानगी केण्ट थाना अंतर्गत भारत माता चौक से गणेश चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर दिखने को मिली। यह मार्ग हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए निर्धारित किया गया था। परन्तु सुबह से ही पुलिस प्रशासन इन पाइंट से गायब रहता हैं। लिहाजा आम लोग बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए  इन मार्गों में प्रवेश कर रहे थे। पुलिस प्रशासन की ढि़लाई के चलते यह सीट बेल्ट हेलमेट पाइंट बस दिखावा बन कर रह गये है एवं आम राहगीर आज भी बिना हेलमेट के बेफ्रिक होकर घुम रहे है।
बनाये गए हैं पॉंच पाइंट
उल्लेखनीय है कि नगर पुलिस अधीक्षक ने सडक़ दुर्घटनाओं एवं  हादसों की रोकथाम के लिए शहर में पॉंच हेलमेट और सीट बेल्ट पाइंट बनाए गये थे। जो केण्ट थाना अंतर्गत भारत माता चौक से गणेश चौक,एवं गढ़ा थाना अंतर्गत त्रिपुरी चौक से पीसनहारी की मढिय़ा तक और सिविल लाइन थाना अंतर्गत चुंगी नाका से इलाहाबाद चौक और गोरखपुर अंतर्गत आजाद चौक से छोटी लाइन एवं विजय नगर थाना अंतर्गत महिमा चौक से स्ट्रेट बैंक चौराहे तक निर्धारित किये गये है। परन्तु पुलिस की और से बनाए गए यह सीट बेल्ट -हेलमेट मार्ग जनता को जागरूक करने में पीछे छूट गए।
 सडक़ों से गायब पुलिस, राहगीर तोड़ रहे नियम
सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हर मंडे विशेष रूप से हेलमेट- सीट बेल्ट डे तय किया गया था परन्तु हेलमेट – सीट बेल्ट की चेकिंग के लिए न ही पुलिस का अमला सडक़ों पर मौजूद रहता है और ना ही उनकी गैर मौजूदगी में राहगीर उनके नियमों का पालन करते हैं। पुलिस प्रशासन इस मुहीम पर ध्यान नहीं दे रहा हैं। जिसके चलते अब जनता के सिर से भी हेलमेट उतर चुका है और ना ही चार पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट लगाया जा रहा है। जिसके कारण कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है।

Next Post

दिल्ली के शिशु देखभाल अस्पताल में भीषण आग लगने से छह नवजात शिशुओं की मौत

Sun May 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 26 मई (वार्ता) पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम छह नवजात शिशुओं की मौत हो गयी। दमकल विभाग को शनिवार रात करीब 11.32 में बेबी […]

You May Like

मनोरंजन