मोदी के संवैधानिक पद पर 23 वर्ष पूरे होने पर यादव ने दीं शुभकामनाएं

भोपाल, 07 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर संवैधानिक पद पर रहने के 23 वर्ष पूरे होने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आज कहा कि अविरल बढ़ता यह सेवारथ 2047 तक विकसित राष्ट्र के स्वप्न को साकार करेगा।

डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, ”आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जनकल्याण एवं राष्ट्र सेवा में समर्पित अपने 23 वर्ष पूर्ण करने पर प्रदेश और देशवासियों की ओर से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। हर वर्ग के उत्थान और सशक्तिकरण को संकल्पित आपकी यह यात्रा विश्व पटल पर माँ भारती को गौरवान्वित करने वाली सिद्ध हुई है। अविरल बढ़ता यह सेवारथ निश्चित ही 2047 तक विकसित राष्ट्र के स्वप्न को साकार करेगा।”

श्री मोदी ने आज के ही दिन 2001 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

Next Post

नक्सल प्रभावित राज्यों को छत्तीसगढ़ के सफल ऑपरेशन की रणनीति अपनानी चाहिए:शाह

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर /नयी दिल्ली 07 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को देश के नक्सल प्रभावित राज्यों को छत्तीसगढ़ में हाल में हुए सफल ऑपरेशन की रणनीति अपनाने की अपील की। श्री शाह ने देश […]

You May Like