हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि
जबलपुर। अखिल भारतीय टैक्स फेडरेशन मध्य प्रदेश टैक्स कन्सलटेन्ट एसोसिएशन एवं टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 25 मई को एक दिवसीय टेक्स संगोष्ठी तिलहरी स्थित होटल में आयोजित होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल, एएफटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समीर जानी एवं राष्ट्रीय महासचिव आरडी काकरा की उपस्थिति उल्लेखनीय होगी।
राष्ट्रीय टैक्स संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ. हेमंत मोढ़ ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 50 एवं प्रदेश से 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। आयोजन में बनारस से अरविन्द शुक्ला, कोलकाता से अरुण कुमार अग्रवाल एवं सूरत से मितिश मोदी, आयकर व जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) पर करदाता एवं कर सलाहकार को करारोपण में आ रही कठिनाईयों पर अपने विचार रखेंगे। जिससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर को समझने में आसानी होगी। आयोजन के अंत में छह टैक्स विशेषज्ञों की टीम लोगों की टैक्स सम्बंधी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ विधिवेत्ता गणेश पुरोहित, टैक्स बार के अध्यक्ष पूनम जैन, महासचिव एसएस ठाकुर, मध्यप्रदेश टैक्स कन्सलटेन्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित नेमा, प्रदेश महासचिव राजीव नेमा, अजय नेमा, मनीष मिश्रा, नितेश नेमा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।