धार्मिक स्थलों से 791 स्पीकर निकाले गए

जबलपुर। जबलपुर जोन के 6 जिलों में सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर एक से अधिक संख्या में लगाये गए 791 ध्वनि विस्तारक लाऊड स्पीकरों को निकलवाया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में  शहर एवं देहात थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक स्थलों के समिति के सदस्यों एवं  नागरिकों से चर्चा करते हुये 227 धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थल पर 1 से अधिक संख्या में लगे 378 लाउड स्पीकरों को निकलवाया गया। धार्मिक स्थलों  में लगे हुये 1-1 ध्वनि विस्तारक यानी लाऊड स्पीकरों को चेक कर देखा गया कि नियमों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। विदित हो कि ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने एवं ज्यादा आवाज में बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों की वजह से आम जनता को होने वाली परेशानी को मद्देनजर रखते हुए, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या एवं ध्वनि सीमा तय करते हुये, एक से अधिक संख्या में सार्वजनिक स्थानों तथा धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों व लाऊड स्पीकरों केा निकलवाने के लिए शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये थे।

कहां से कितने स्वीकर निकवायें गए

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी, पुलिस उप महानिरीक्षक छिंदवाड़ा रेंज छिंदवाड़ा सचिन अतुलकर के मार्गदर्शन में जिला जबलपुर में 378, जिला कटनी मे 117, छिंदवाड़ा मे 146, सिवनी में 79, नरसिंहपुर में 37, पांडुर्णा में 35 ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउड स्पीकर एवं साउंड बाक्स निकलवाये गये हैं।

 

Next Post

रेमल चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की मोदी ने

Sun May 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 26 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आवास पर एक बैठक में उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात “रेमल” के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। मौसम […]

You May Like