इस्लामाबाद, 05 दिसंबर (वार्ता) पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री सरदार लेघारी ने कहा है कि पाकिस्तान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करने के लिए तैयार है।
आरआईए नोवोस्ती ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
श्री लेहारी ने कहा, “जब कभी राष्ट्रपति पुतिन पाकिस्तान आना चाहें, हमें उनसे मिलकर खुशी होगी। मुझे विश्वास है कि दोनों देशों के नेता उपयुक्त समय पर एक दूसरे देश की यात्राएं करेंगे।”
दिसंबर की शुरुआत में, रूस की राजधानी माॅस्को में रूसी-पाकिस्तानी अंतर सरकारी आयोग की एक बैठक हुई थी। पाकिस्तान की ओर से श्री लेघारी इसके सह अध्यक्ष हैं जबकि रूस की ओर से ऊर्जा मंत्री सर्गेई सिविलेव इसके सह अध्यक्ष हैं।