बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो बाघ शावकों की मौत

भोपाल, टाइगर स्टेट के नाम से प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो बाघ शावकों की मौत हो गयी। दोनों के शव रिजर्व के अलग अलग स्थानों पर मिले।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार सोमवार को पनपथा परिक्षेत्र में एक बाघ का शव पड़े होने की सूचना पर विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल की गयी। इसके बाद खितौली परिक्षेत्र में भी एक बाघ मृत अवस्था में पाए जाने की सूचना मिली। वन विभाग के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इस शव को भी कब्जे में ले लिया गया।
सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों बाघ शावकों की मृत्यु आपसी संघर्ष (टेरीटोरियल फाइट) में हुयी है। दोनों की उम्र एक वर्ष से कम बतायी गयी है। विभाग ने आवश्यक औपचारिकताओं के बाद बाघों का अंतिम संस्कार किया।
राज्य में कुल सात टाइगर रिजर्व हैं। एक अनुमान के अनुसार राज्य में बाघों की कुल संख्या सात सौ अधिक है, जो देश के किसी भी राज्य में सर्वाधिक है।

Next Post

दो युवक की हत्या का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार

Tue Mar 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम,मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में दो युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए इस मामले से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चौदह अन्य आरोपी अभी फरार है, जिनकी पुलिस […]

You May Like