बीड़ी मांगी और 1 लाख का थैला छीना

हरसूद के किसान से रूपए लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

खंडवा: तलबगार को बीड़ी पिलाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। लुटेरों ने उससे बीड़ी पी। एक लाख रुपए से भरा थैला छीनकर ले भागे। उसे एक लात अलग से मारी।
पुलिस भी लुटेरों से दो कदम आगे निकली। उन्होंने लुटेरों को दबोचकर लाकअप में पहुंचा दिया। लुटेरे भी हरसूद के ही निकले,जो हरसूद से ही व्यक्ति को फॉलो कर रहे थे। खंडवा लगते ही कृष्णा सरोवर के पास उन्होंने प्लांड लूट को अंजाम दिया।
ट्रैक्टर की किस्त भरने निकले थे
रामकरण पिता नर्मदा खण्डेल 55 साल निवासी ग्राम दमदमा थाना हरसूद के हैं। वे अपने घर से ट्रेक्टर की किश्त भरने के लिए नगदी 01 लाख रूपए एवं ट्रेक्टर के कागजात थैली में लेकर मोटर सायकल से खंडवा की तरफ निकले थे।
ऐसे लूट लिया अधेड़ को
खंडवा में हरसूद रोड पर कृष्ण सरोवर कालोनी रतागढ़ पहुंचे। पीछे से आ रहे मोटर सायकल चालक ने कहा, दादा एक बीडी पिला दो। मैंने कृष्ण सरोवर कालोनी के गेट के पास छांव में मोटर सायकल लगाकर व्यक्ति को बीडी पिलाने लगा। पीछे बैठा व्यक्ति मेरी मोटर सायकल के हेंडल के पास खड़ा था। मेरा बैग निकालने लगा। तब मैं अपनी मोटर सायकल के पास आया तो बीडी पीने वाले व्यक्ति ने मुझे पीछे से लात मार दी। मैं नीचे गिर गया।
एसपी भी चौंक गए
लुटेरों का हाईटेक तरीका देख एसपी भी चौंक गए। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी व बड़े अधिकारियों ने मंथन किया। इस नतीजे पर पहुंचे कि लुटेरे इस क्षेत्र के होंगे। हरसूद में ही शिकंजा कसा गया। आरोपी फोकट पूरा हरसूद के निकले।
सुरेश और नाजर
निकले मास्टरमाइंड
दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। दुर्गाप्रसाद पिता सुरेश नीलकंठ उम्र 24 साल एवं नाजर शाह पिता शेर खान उम्र 19 साल दोनो निवासी वार्ड नम्बर 12. रेल्वे ब्रिज के पास, फोकटपुरा छनेरा (हरसूद) के हैं। दोनों व्यक्तियों से लूट के संबंध में पूछताछ करने पर कृष्ण सरोवर कालोनी रतागढ़ खंडवा से लूट करना स्वीकार किया। आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स एवं नगदी 01 लाख रूपये जप्त किए।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त लूट की घटना में आरोपीगण को गिरफ्तार करने में एवं माल मशरुका जप्त करने में निरीक्षक दिलीप देवडा थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक अमित कोरी थाना हरसूद, उनि रामप्रकाश यादव चौकी प्रभारी बोरगांव, उनि राजू पाटील चौकी प्रभारी आशापुर,उनि चन्द्रकांत सोनबणे सउनि प्रकाश ठाकरे, प्रआर लतेशपाल सिंह तोमर प्रआर. हरिओम मीणा, आर अमित यादव, आर अनिल बछाने, आरक्षक अरविंद सिंह तोमर, आरक्षक दिलीप थाना हरसूद एवं सायबर सेल का योगदान सराहनीय रहा है।

Next Post

शुरा शौकीनों के लिए सचेत करता मनोरम भदभदा वाटरफॉल

Thu May 30 , 2024
दोस्तों में साथ आया युवक, शराब में नशे में भदभदा वाटरफॉल में डूबा,एसडीईआरएफ ने शव किया बरामद, पुलिस मौके पर मौजूद हटा/दमोह: हाड़ सुखा देने वाली भीषण गर्मी में हटा मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम हारट स्थित भदभदा वाटरफॉल सोशल मीडिया पर रील बनाने से लेकर इलाके और क्षेत्रीय लोगो को […]

You May Like