1166 वाहनों से पहुंचा था सफेद सोना
खरगोन। आनंद नगर कपास मंडी में दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को हुई बंपर आवक के बीच सीसीआई द्वारा खरीदी नियमों में किए गए बदलाव से जमकर हंगामा बरपा।
प्रदर्शन में शामिल कृषक सुरेंद्र यादव, दीपक, अजय धनगर, नरेंद्र राठौड़, उमाशंकर पटेल आदि ने बताया कि करीब 1160 वाहनों के बीच महज 200 वाहनों की खरीदी बाद खरीदी बंद कर दी, इसके अलावा पंजीयन में प्रति हेक्टेयर कपास रकबा भी कम कर दिया, अब तक सीसीआई प्रति किसान एक एकड़ रकबे पर 12 क्विंटल कपास खरीदी कर रही थी, लेकिन सोमवार को जब पंजीयन कराने पहुंचे तो रकबा घटाते हुए महज 5 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी का फरमान सुना दिया, जिससे किसान नाराज हो गए। किसानों ने करीब एक घंटा मंडी प्रवेश द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा सीसीआई फिलहाल 7 हजार से 7430 रुपए में खरीदी कर रही है, वही व्यापारी वही उपज 6500 से 6600 रुपए में खरीद रहा है, इसलिए सभी किसान सीसीआई को अपनी उपज बेचना चाहते है।