सीसीआई खरीदी नियम बदलाव पर बिफरे किसान, किया चक्काजाम प्रदर्शन

1166 वाहनों से पहुंचा था सफेद सोना

 

खरगोन। आनंद नगर कपास मंडी में दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को हुई बंपर आवक के बीच सीसीआई द्वारा खरीदी नियमों में किए गए बदलाव से जमकर हंगामा बरपा।

प्रदर्शन में शामिल कृषक सुरेंद्र यादव, दीपक, अजय धनगर, नरेंद्र राठौड़, उमाशंकर पटेल आदि ने बताया कि करीब 1160 वाहनों के बीच महज 200 वाहनों की खरीदी बाद खरीदी बंद कर दी, इसके अलावा पंजीयन में प्रति हेक्टेयर कपास रकबा भी कम कर दिया, अब तक सीसीआई प्रति किसान एक एकड़ रकबे पर 12 क्विंटल कपास खरीदी कर रही थी, लेकिन सोमवार को जब पंजीयन कराने पहुंचे तो रकबा घटाते हुए महज 5 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी का फरमान सुना दिया, जिससे किसान नाराज हो गए। किसानों ने करीब एक घंटा मंडी प्रवेश द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा सीसीआई फिलहाल 7 हजार से 7430 रुपए में खरीदी कर रही है, वही व्यापारी वही उपज 6500 से 6600 रुपए में खरीद रहा है, इसलिए सभी किसान सीसीआई को अपनी उपज बेचना चाहते है।

Next Post

लोकायुक्त की कार्यवाही, रिश्वत लेते हुए आरक्षक गिरफ्तार 

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भानपुरा। थाने में पदस्थ आरक्षक मुकेश चौहान को थाना परिसर भानपुरा में रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रगे हाथों गिरफ्तार किया। भानपुरा तहसील के पप्पू सिंह सोंधिया पिता मानसिंह सोंधिया निवासी मानपुर तहसील भानपुरा द्वारा […]

You May Like