नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) उपभोक्ता टिकाऊ उत्पाद निर्माता एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने लोगों से जीवन रक्षा के लिए रक्त दान करने की अपील करते हुये नोएडा स्थिम कॉर्पोरेट कार्यालय में रक्तदान शिवरि का आयोजन किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि इसमें रक्तदान के लिए उसके 200 से अधिक कर्मचारियों ने पंजीयन कराया जिसमें से 152 ने रक्तदान के लिए निर्घारित पात्रता को पूरा किया।
आज उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन में कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने की ब्रांड की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई। 200 से अधिक कर्मचारियों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 152 दाताओं ने रक्तदान के लिए निर्धारित पात्रता मानकों को पूरा किया।
कंपनी अपने मेगा रक्त दान पहल के तहत अब तक भारत में 400 से अधिक रक्तदान शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुका है। ये शिविर प्रतिष्ठित ब्लड बैंकों और राज्य एवं जिला अस्पतालों के सहयोग से आयोजित किए गए हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया रक्तदान के महत्व को लेकर सक्रिय रूप से जागरूकता बढ़ा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म, रेडियो और सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान की डिजिटल वीडियो को 87 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच मिली, जिससे स्वैच्छिक रक्तदान का संदेश और प्रभावी हुआ।