खरगोन 29 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव में वेल्डिंग के दौरान टायर की डिस्क उड़ कर दुकान की छत पर जा लगी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार भीकनगांव से खातेगांव जाने वाली एक बस के अगले टायर की कल रात हवा निकल गई थी। बस ड्राइवर शोभाराम ने टायर खोल कर वेल्डिंग दुकान पर ले गया। दुकानदार के भतीजे कुलदीप ने शटर बंद कर डिस्क के क्षतिग्रस्त पार्ट की वेल्डिंग शुरू की। इसी दौरान डिस्क टायर में से निकलकर छत पर जा टकराई। छत पर डिस्क का प्रिंट भी बन गया और एक मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि टायर पूरी तरह सुरक्षित पाया गया।
इस दौरान डिस्क से कुलदीप ,शोभाराम और धर्मेंद्र घायल हो गए। जिन्हें तत्काल भीकन गांव के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अमर सिंह चौहान ने बताया कि 24 वर्षीय कुलदीप की मृत्यु हो गई । उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र की एक आंख पूरी तरह से खराब हो चुकी है जबकि शोभाराम के सिर में गंभीर चोट है। दोनों को इंदौर रेफर किया गया है।