ओंकारेश्वर (निप्र) – ज्योतिर्लिंग मंदिर ओंकारेश्वर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये लगे पुलिस जवान विगत 13 माह से अपनी सेवाएं मंदिर परिसर में दे रहे थे। सोमवार शाम मंदिर परिसर में मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी राव देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन कर पुलिस जवान कृष्णकांत कुसमया (563),राहुल बिर्ला (467),अमन गालर (429),अंकित प्रजापति (379),पंकज राठौड़ (62) इस पाँचो पुलिस जवानों को भावभीनी विदाई दी गई। ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी जंगबहादुर सिंहने कहा कि सरकारी नौकरी में पदस्थापन, स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया एक चक्के की तरह घूमते रहती है। इन सभी चक्र से सभी कर्मियों को एक बार गुजरना पड़ता है। इस प्रक्रिया से कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी को आहत होने की जरूरत नहीं है। आगे कहा कि इन सभी पुलिस जवानों ने अपने 13 महीने के कार्यकाल में जिस प्रकार परिश्रम व कर्मठता से दायित्व निर्वहन किया है इससे सीख लेनी चाहिए। इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भगवान से करते है।
मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन मंदिर व्यवस्था प्रभारी पंडित आशिष दीक्षित,दीपक मालाकार थाना मांधाता से ओंकारेश्वर मंदिर व्यवस्था प्रभारी लखनलाल मालवीय,पुलिस प्रोटोकाल जवान धर्मेन्द्र गुर्जर सहित अन्य मंदिर कर्मचारी मौजूद थे।